Find happiness right here right now…
आज मैं चर्चा करने जा रहा हूँ एक movie की, जिसने आज की मेरी दुपहरी में एक अनूठी खुशबू भर दी….
और ये movie थी “Dear zindagi”
ज़िन्दगी परिवर्तन के दौर से गुजरती है, कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे हमारा अपनी ही ज़िन्दगी पर complete control नहीं है। ऐसे समय में लगता है That the complete universe is working against you.
मगर ऐसा होता नहीं है….
Dear Zindagi ने कुछ ऐसा ही सिखाया
खास तौर पर इस movie के एक song ने तो दिल ही छू लिया, लव यू ज़िन्दगी…
उस गीत की कुछ पंक्तियाँ शेयर करने से मैं खुद को रोक नहीं पा रहा हूँ…आशा है ये पंक्तियाँ आपको प्रेरणा देंगी
जो दिल से लगे
उसे कह दो हाय हाय हाय
जो दिल न लगे
उसे कह दो बाय बाय बाय
आने दो आने दो दिल में आ जाने दो
कह दो मुस्कराहट को हाय हाय हाय हाय
जाने दे जाने दो दिल से चले जाने दो
कह दो घबराहट को बाय बाय बाय बाय बाय बाय..
लव यू ज़िन्दगी लव यू ज़िन्दगी लव यू ज़िन्दगी लव यू ज़िन्दगी
पूरी movie देखने के बाद सिर्फ इस song को ही तीन-चार बार सुन डाला, ऐसा लगा आस पास पड़ी हर एक चीज थोड़ी ज्यादा खुबसूरत हो गयी है। इस movie में मनोचिकित्सक का रोल करने वाले डॉ. जहाँगीर (शाहरुख़ खान) ने अपनी पेशेंट काइरा को एक example दिया चेयर्स के बारे में। जब हम एक दुकान में चेयर खरीदने जाते हैं तो कई सारी चेयर try कर के देखते हैं, फिर उनमें से एक चेयर choose करते हैं। पहली बार किसी चेयर को try किया इसका यह मतलब नहीं कि उसी को जीवन भर ढोते रहेंगें।
जिंदगी में हमारे पास चुनने के लिए बहुत कुछ होता है। हम गलती भी करते हैं चुन लेने में और और जब एक बार किसी चीज को चुन लिया तो उसको छोड़ना हमारे लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। हम कितने भी अनुभवी हो जाएँ, इस तरह की गलतियाँ पूरी तरह से नहीं छूटती। गलतियां ही तो हमें इन्सान बनाती हैं….
इसलिए जब लगे कि कुछ ऐसा चुन लिया है जो जिंदगी में बोझ बन रहा है, तो पुनर्चिन्तन करना बुरा नहीं है।
जो दिल से लगे
उसे कह दो हाय हाय
जो दिल न लगे
उसे कह दो बाय बाय
It seems quite simple.. but it’s not.
काफी मुश्किल आती है, खुद से ही लड़ना पड़ता है….पर
जाने दे जाने दो दिल से चले जाने दो
कह दो घबराहट को बाय बाय
Because I LOVE YOU! ZINDAGI….LOVE YOU! ZINDAGI
to get more motivation click below
Pingback: प्यार हुआ चुपके से…… – evo4soul
Pingback: 5 शक्तिशाली मंत्र जो बदल सकते हैं हमारी दुनिया – evo4soul
मैने आपके articles पढ़े,वे सकारात्मक सोच बढ़ाने वाले और जिन्दगी को एक नया संदेश देने वाले हैं।
LikeLiked by 1 person
Thanks Pratibha ji!
LikeLike
kafi achi movie thi sach me
LikeLike