Find happiness right here right now…
एक गलती हो गई मुझसे
तुम्हारे प्रति।
मैं याद करता हूं उन पलों को
जिन पलों में …
मैंने खुद को दोषी ठहराया है
याद करता हूं मैं उन पलों को
जिन पलों में ……….
मैंने खुद को रोता हुआ पाया है
मैंने महसूस किया है
दर्द को सीने में कुलबुलाते हुए
कुछ दिखाते और कुछ छिपाते हुए
पर मेरा भी एक सपना था
और वह सपना हर उस दर्द से बड़ा हो गया
क्योंकि उस सपने ने दी मुझे
जीने की वजह
कुछ करने की ताकत
और
वह गलती ही बन गई
मेरे लिए इबादत
क्या अब भी तुम
सिर्फ उस गलती से ही मुझे
परिभाषित करते रहोगे
या
मेरे सपनों को भी गले लगाओगे।