Find happiness right here right now…
कभी ऐसा हुआ है कि कोई मधुमक्खी उड़ते उड़ते आपके कंधे पर आ कर बैठ गई हो… और बिना इरिटेट हुए आपने इस संभावना पर ध्यान दिया हो कि शायद मधुमक्खी ने आपको फूल समझ लिया है!
जिंदगी ठीक वैसी ही है जैसी हम उसे स्वीकार करते हैं।
जब एक हवा का झोंका छू जाए…..
धूप का नन्हा सा कतरा आंगन में अठखेलियां करे….
या बादल का कोई टुकड़ा अचानक से छाया कर दे!
तो उसे इग्नोर मत कीजिए यह जिंदगी है जो आप से बोलने की कोशिश कर रही है
वह बताना चाहती है कि वह आपके साथ है।
आज के दिन यह संकल्प कीजिए कि मैं दिन भर में कम से कम 10 बार प्रकृति के द्वारा दिए गए सुखद एहसासों के लिए आभार प्रदर्शित करूंगा। वे सुखद एहसास कुछ भी हो सकते हैं…
जिंदगी हमें बहुत सारे अवसर देती हैं खुश होने के लिए.. जरूरत है कि हम अपनी आंखें खुली रखें और उन पलों की खुशी मनाएं..
अगर आप चाहें तो अपनी खुशी के ये पल मेरे साथ भी शेयर कर सकते हैं और बता सकते हैं आज आप क्यों खुश हैं?