Find happiness right here right now…
Weekends……. एक खुबसूरत अहसास। मगर कब तक? जब तक कि वो आ नहीं जाते।
आने के बाद…..लगता है कि बस यूँ ही चले गए। कहते हैं कि
“Weekends are like rainbows. They look great from the distance. But once you get up close to them, they start to disappear.”
“The only thing that travels faster than light is weekends.”
हमेशा यह सोचते हैं कि Weekend एन्जॉय करेंगें। परिवार को टाइम देंगें। खुद को टाइम देंगें। मगर सिर्फ कल्पना में ही उलझकर कर जाती है सारी योजनायें। चाही-अनचाही व्यस्तताएं हों या कुछ और पा लेने की धुन, जिंदगी को बेहतर बनाने के चक्कर में जिंदगी हम जी ही नहीं पाते।
आइये इस Weekend पर कुछ नया करें…कुछ ऐसा जो Future बनाने के लिए नहीं बल्कि वर्त्तमान बनाने के लिए हो….. ।
सप्ताह के 5-6 दिन काम करने के दौरान जो जल्दबाजी होती है हर कार्य में,
उससे हटकर बेहद शांति से हर एक कार्य का मजा लेते हुए Weekend बिताएं।
Keep it up . We are really getting worthful matter and knowledge.
LikeLiked by 1 person
Thanks for your kind words..
LikeLike