Find happiness right here right now…
जैन परंपरा के एक महत्वपूर्ण स्तोत्र भक्तामर के संदर्भ में तेरापंथ महिला मंडल फरीदाबाद द्वारा प्रसिद्ध जैन स्कॉलर पीयूष कुमार नाहटा के तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
21 दिसंबर 2019 को आयोजित इस कार्यशाला में भक्तामर के आध्यात्मिक, वैज्ञानिक और चिकित्सा संबंधित पक्षों पर प्रकाश डालते हुए पीयूष ने कहा: आचार्य मानतुंग द्वारा रचित यह महान स्तोत्र अपने चामत्कारिक स्वरूप के लिए जाना जाता है। इसका हर श्लोक हमारे जीवन के विभिन्न आयामों में विद्यमान नकारात्मक ऊर्जा सूचनाओं को दूर कर उनके स्थान पर रचनात्मकता का आविर्भाव करता है।
इस कार्यशाला के दौरान हुए वक्तव्य अब यूट्यूब पर भी उपलब्ध हैं।