Find happiness right here right now…
एक लम्बे अरसे के लॉकडाउन के बाद भारत सरकार में 5 अगस्त 2020 से जब योग सेंटर को खोलने की अनुमति प्रदान की तब कोरोना से सम्बंधित सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए, सोशल डिस्टेन्सिंग तथा सेनेटाईजिंग का ध्यान रखते हुए गंगाशहर में 21 दिवसीय Chkara Healing Course का सफल आयोजन पीयूष कुमार नाहटा के तत्त्वावधान में किया गया।
सुरक्षा की दृष्टि से सीमित प्रतिभागियों को ही प्रविष्टि दी गई। प्रातः 6 से 7 बजे तक आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण सत्र में 9 साधकों ने भाग लिया।
मंत्र साधना, योग, ध्यान एवं जीवन शैली में परिवर्तन लाने वाले प्रयोगों के माध्यम से शरीर में विद्यमान विभिन्न चक्रों के शुद्धिकरण की साधना करवाई गई।
मुझे लगता है कि यह एक अच्छा ब्लॉग है। मुझे वास्तव में यह पसंद है!
LikeLiked by 1 person