Find happiness right here right now…
तेरापंथ भवन, कांदिवली में प्रसिद्ध जैन स्कॉलर पीयूष कुमार नाहटा के मुख्य वक्तृत्व में मंत्र साधना सप्ताह का आयोजन हुआ। डॉ. मुनि श्री अभिजित कुमार जी के सान्निध्य में प्रारंभ हुए इस आयोजन में मंत्र साधना से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर श्री पीयूष द्वारा सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मंत्र साधना में रूचि रखने वालों के लिए यह आयोजन काफी सार्थक एवं ज्ञानवर्धक रहा। चयनित विषयों के वक्तव्य YouTube पर उपलब्ध हैं, जिन्हें सुन कर शोधकर्ता लाभान्वित हो सकते हैं।