Find happiness right here right now…
खड़की, पुणे का प्रेम विला। मरलेचा परिवार। एक कैंपस में तीन भाइयों के तीन घर, साथ ही साथ दो खूबसूरत गार्डन भी। लॉकडाउन का समय जहां अन्य परिवारों के लिए काफी बोरियत भरा रहा वहीं इस परिवार के लिए यह स्पेशल रहा क्योंकि इस दौरान प्रो मुनि श्री महेन्द्र कुमार जी अपने सहयोगी 4 संतों के साथ यहां प्रवासित रहे।
इसी दौरान मुनि श्री के संग आगम कार्य के सिलसिले में प्रवास कर रहे पीयूष कुमार नाहटा भी संग में थे।
लॉकडॉउन के समय का सुंदर नियोजन करते हुए उन्होंने भक्तामर कार्यशाला का आयोजन किया। लगभग 2 माह तक चली इस कार्यशाला में भक्तामर स्तोत्र के प्रत्येक श्लोक का आध्यात्मिक एवं भाषाशास्त्रीय विश्लेषण किया गया। इसके चयनित श्लोकों पर ध्यान के प्रयोग भी करवाए गए।
इसी के साथ प्रातःकालीन सत्र में चक्रा हीलिंग कोर्स का आयोजन किया गया।
कोरोना से संबंधित दिक्कतों के चलते इस कार्यशाला में सिर्फ प्रेम विला कैंपस के तीन परिवारों ने ही भाग लिया। इस कार्यशाला में सम्मिलित प्रतिभागियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए कार्यशाला को संपादित किया।