Find happiness right here right now…
सवाल सवाल और सवाल……!!!!!!
एक महान वैज्ञानिक हो गए हैं चार्ल्स डार्विन, जिन्होंने थ्योरी ऑफ इवोल्यूशन का सूत्रपात किया था। इस थ्योरी के अनुसार यह संपूर्ण विश्व एक क्रमिक विकास के पथ पर चल रहा है। इस विकास के क्रम में वे व्यक्ति आगे निकल पाते हैं जो अपने आसपास के माहौल में विद्यमान मुश्किलों का सबसे बेहतरीन तरीके से मुकाबला कर पाते हैं और खुद को खत्म होने से बचा पाते हैं। इस थ्योरी को सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट के नाम से जाना गया।
इस theory के अनुसार जिंदगी का उद्देश्य है:
अपने आसपास की परिस्थितियों से सीखना और क्रमशः अपना विकास करना।
एक प्रसिद्ध हॉलीवुड फिल्म लूसी में एक महान वैज्ञानिक का किरदार अदा करते हुए मॉर्गन फ्रीमैन बहुत ही सुंदर बात कह गए:
धरती पर जब से जीवन की शुरुआत हुई है तब से लेकर आज तक, हर एक कोशिका का एकमात्र उद्देश्य रहा है, अपने ज्ञान को अगली पीढ़ी तक हस्तांतरित करना।
एक छोटी से छोटी कोशिका भी यही कार्य करती हैं अपने जैसी एक और कोशिका का निर्माण, जिसमें वह अपना सारा ज्ञान हस्तांतरित कर देती है।
इस प्रकार हम देख सकते हैं जिंदगी में मिलने वाली हर परिस्थिति चाहे वहां खुशी हो या दुख हमें कुछ ना कुछ अनुभव देकर के जाती हैं कुछ ना कुछ सिखा करके जाती है और उस पूरी प्रक्रिया के गुजर जाने के बाद हम ठीक वैसे नहीं रह जाते जैसे कि पहले थे। यह कहा जाए तो बेहतर होगा कि मुश्किल हालात हमें ज्यादा अनुभव देकर के जाते हैं।
To learn is always a painful process
इस प्रकार हम देख सकते हैं इस धरती पर जन्म लेने के पीछे हमारे मुख्य रूप से दो उद्देश्य हैं
evo4soul का फुल फॉर्म है ‘evolution process for soul’ अर्थात आत्मा के क्रमिक विकास की प्रक्रिया। इसके अंतर्गत हम जीवन को बेहतर बनाने वाली पद्धतियों पर शोध करते हैं ताकि जो छोटी सी जिंदगी मिली है उसे हम शानदार तरीके से जी सकें और अपने उद्देश्य को सही प्रकार से पूरा कर सकें।